बैड बॉयज है कारमेन की पहली पसंद
हॉलीवुड अभिनेत्री कारमेन यूं तो टीनेज से ही शरारती लड़कों को पसंद करती आई है लेकिन आज भी कारमेन को बैड ब्वॉयज पसंद आते हैं। 40 वर्षीय कारमेन को बैड ब्वॉयज पसंद आने का एक कारण यह भी है कि कारमेन शुरू से ही ऐसे लड़कों के साथ रही है हालांकि कारमेन का मानना है कि 18 साल की उम्र के बाद उन्हें हष्ट-पुष्ट पुरूष ज्यादा पसंद आने लगे थे। शायद कम लोग ही जानते हैं कारमेन के चार भाई हैं और चारों ही कराटे में ब्लैक बेल्ट पा चुके हैं। कारमेन को आज भी शरारत करना और ऐसे लड़कों का साथ पसंद है। इसे कारनेम लाइफ को एन्जॉय करने का बेहतर तरीका मानती है।
Spicy Bites News in Hindi, Spicy Bites News in Hindi, Latest Hindi News Carmen Electra,bad boys,spicy bytes,hollywood actress Latest Hindi News, Spicy Bites Samachar in hindi, online hindi news, hindi newspaper, live hindi news
No comments:
Post a Comment