केटी है दुनिया की सबसे कामुक महिला
दरअसल, हॉलीवुड पॉप स्टार केटी को पुरूषों के लिए निकलने वाली मैग्जीन 'मैन्स हेल्थ' ने 2013 की सबसे कामुक महिला बताया है। हालांकि इस लिस्ट में मिला कुनिस जैसी सेलेब्स भी शामिल हैं। केटी को ये खिताब उनके द्वारा बीते साल हासिल करने वाली उपलब्धियों के कारण मिला है। इस फेहरिस्त में जेनिफर एनिस्टन, क्रिस्टीना हेंड्रिक्स और जेनिफर लॉरेंस का नाम भी शामिल है।
टॉप 10 की इस सूची में कई और सेलेब्स एंजेलिना जोली, स्कारलेट जोहान्सन, गिसेल बंडचेन बियोंसे और एम्बर हर्ड जैसी हसीनाएं भी शामिल हैं। लगता है साल का शुरूआती समय केटी के लिए बेहद अच्छा है तभी तो उन्हें इस खिताब से नवाजा गया।
No comments:
Post a Comment