आलिया से लेकर काजोल तक, सबने की मां दुर्गा की पूजा
नवरात्र समापन की ओर हैं। कल दशहरा है। पूरा देश मां की भक्ति में डूबा है। ऐसे में सितारे भी कैसे पीछे रह सकते हैं। यहां दुर्गा मंदिर में कई बॉलीवुड सितारों ने पूजा अर्चना की। बच्चन से लेकर कपूर परिवार तक पूजा के दौरान नजर आया। आगे की स्लाइड्स में देखें सितारों के फोटोज़
इस दौरान पूरा बच्चन परिवार एक साथ दिखाई दिया। अमिताभ बच्चन परिवार के बाकी सदस्यों जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पूजा करते हुए।
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन। इस दौरान अराध्या मां ऐश्वर्या की गोद में बैठी नजर आईं।
अभिनेत्री काजोल ने कंजकाओं को प्रसाद खिलाया।
दुर्गा की मूर्ति के सामने फोटो खिंचवाती आलिया भट्ट।
No comments:
Post a Comment