Breaking News
recent

अब तो सारी दुनिया मानने लगी, हॉलीवुड पर भी छा जाएंगी दीपिका पादुकोण...

अब तो सारी दुनिया मानने लगी, हॉलीवुड पर भी छा जाएंगी दीपिका पादुकोण...


नई दिल्ली: हिन्दुस्तानी सिनेप्रेमियों के लिए पिछले कुछ सालों में सबसे पसंदीदा हीरोइन के रूप मे उभरी हैं दीपिका पादुकोण, जिनके चाहने वालों के लिए उनका हॉलीवुड पहुंच जाना काफी बड़ी खुशख़बरी थी, लेकिन अब सभी हिन्दुस्तानियों के अच्छी ख़बर यह है कि एक जानी-मानी पत्रिका 'वैनिटी फेयर' ने दीपिका पादुकोण को उन सितारों में शुमार किया है, जो हॉलीवुड में छा जाने वाले हैं... फिल्म 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' में जाने-माने हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल के साथ हॉलीवुड में कदम रखने जा रही दीपिका पादुकोण को 'वैनिटी फेयर' ने 'हालीवुड की नेक्स्ट जेनरेशन' में शामिल किया है...




खास बातें 
  • 'वैनिटी फेयर' ने दीपिका को 'हालीवुड की नेक्स्ट जेनरेशन' में शामिल किया 
  • 'ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज' से हॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं दीपिका 
  • बताया गया है कि दीपिका को 'पद्मावती' के लिए 12 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं





'वैनिटी फेयर' ने इस लिस्ट में दीपिका को 'द ग्रेट गैट्सबाई' की एलिज़ाबेथ डेबिकी, 'मिरर, मिरर' में 'स्नोवाइट' का किरदार निभाने वाली लिली, और एल्विस प्रीसली की पोती राइली कियो के साथ शामिल किया... हिन्दुस्तान में सबसे ज़्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री के रूप में मशहूर दीपिका पादुकोण की जिस तस्वीर को 'वैनिटी फेयर' ने लिस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है, उसमें वह एक कार से बाहर निकलती दिखाई दे रही हैं, और उन्होंने लाल रंग की गुच्ची की पोशाक पहनी हुई है (ऊपर देखें चित्र)... इसके अलावा दीपिका पादुकोण से पूछे गए सवालों के जवाब में पता चलता है कि उन्हें पिज़्जा, चॉकलेट केक, सफाई पसंद है, और वह कराओके पर सेलीन डियोन तथा मारिया कैरी के गीत गाया करती हैं... 'वैनिटी फेयर' ने एक वीडियो शूट किया, जिसमें उन्होंने 'हालीवुड की नेक्स्ट जेनरेशन' के सभी सितारों से निजी स्टाइल और फैसन में उनकी पसंद के बारे में सवाल किया... दीपिका ने कहा, "पोशाक का आरामदायक होना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है... आपको संपूर्णता महसूस होनी चाहिए... आपको ऐसा महसूस होना चाहिए, जैसे आपने पोशाक को पहना है, पोशाक ने आपको नहीं..." अपने हिन्दुस्तानी परंपराओं से प्यार को कतई न छिपाते हुए दीपिका ने यह भी कहा, "अगर मुझे गाउन और साड़ी में चुनाव करने का मौका दिया जाए, तो मैं साड़ी पहनूंगी..." बस, फिर क्या था... ट्विटर पर दीपिका पादुकोण की तारीफों के पुल बंधने शुरू हो गए... ट्रिपल एक्स फिल्म की तीसरी कड़ी में उनके निर्देशक डीजे कारुसो ने लिखा, 'एक और दिन, एक और शानदार फोटो...'
Mr.Singh

Mr.Singh

No comments:

Post a Comment

bollywood celebrity news, indian glamour news, bollywood fashion magazine, indian glamour website, bollywood pictures, bollywood top models, bollywood online, bollywood hottest news, celebrity gossip, celebs, indian celebrities, style news, bollywood photos, horoscopes, health, beauty, competition, win prize, gifts, best dressed, fashion flash, celebrity search, celebrity profile, fitness health, hot or not, star profile, celebrity dresses, bollywood actor, bollywood actress.

May Be interested

Powered by Blogger.