शाहरुख ने खोले अपनी सफल मैरिड लाइफ के राज..
शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के परफेक्ट कपल माने जाते हैं. किंग खान हमेशा से फैमिली मैन रहे हैं और इस टैग से उन्होंने हमेशा न्याय भी किया है. वहीं दूसरी ओर गौरी भी शाहरुख के साथ हर सुख दुख की घड़ी में खड़ी रही हैं. इन दोनों की जोड़ी दूसरों कि लिए उदाहरण है.
इनकी शादी के 25 साल पूरे होने वाले हैं. शाहरुख ने अपने सक्सेस मैरिड लाइफ का कारण सबसे शेयर किया है. शाहरुख ने एक अखबार से कहा, 'मेरी और गौरी की जिंदगी हमारे बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती है. जब आप पेरेंट्स बन जाते हैं तो सब कुछ बदल जाता है. हमारे तीनों बच्चे हमारी जिंदगी के केंद्र बिंदु हैं और उनकी वजह से ही हमारी जिंदगी चल रही है.'
शाहरुख ने यह भी कहा कि एक्टर की वाइफ होना आसान नहीं होता. उन्होंने आगे कहा, 'हमारी जिंदगी हमारे पार्टनर्स की नहीं रह जाती. हमें पब्लिक फिगर कहा जाता है क्योंकि हमारी प्राइवेट लाइफ नहीं होती. ऐसे में पार्टनर का अपना स्पेस बनाना कठिन हो जाता है. गौरी की पहचान शाहरुख खान की पत्नी के रूप में नहीं है ब्लकि उनकी खुद की एक पहचान है. मूवी स्टार की पत्नी होने में बहुत सी दिक्कतें आती हैं और ऐसी फीलिंग के साथ इतनी दूर तक आने के लिए हिम्मत चाहिए.'
फिलहाल शाहरुख गौरी शिंदे की 'डियर जिंदगी' में बिजी हैं. इसमें आलिया भट्ट इनकी को-स्टार हैं.
No comments:
Post a Comment