BOX OFFICE: अक्षय कुमार को टक्कर दे गए.. ये नए सुपरस्टार!
जी हां, हम बात कर रहे हैं ताजा 100 करोड़ी फिल्म एमएस धोनी- दि अन्टोल्ड स्टोरी के स्टार सुशांत सिंह राजपूत की। जी हां, 'एम एस धोनी' ने आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर अपनी सेंक्चुरी पूरी कर ली है। फिल्म ने दूसरे शनिवार पर धमाकेदार कमाई करते हुए अपनी बजट निकाल ली है। अब फिल्म जो भी कमाएगी, वह उसका मुनाफा होगा। एमएस धोनी ने दूसरे वीकेंड तक 109.30 करोड़ की कमाई कर ली है। बता दें, यह इस साल की पांचवी 100 करोड़ी फिल्म है। इतना ही नहीं, बल्कि इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत ने अक्षय कुमार को टक्कर भी दिया है।
एम एस धोनी ने 100 करोड़ तो कमाया, लेकिन बता दें, फिल्म ने मात्र 9 दिनों में ही यह आंकड़ा पार किया है। जबकि अक्षय कुमार की फिल्मों ने भी इतना ही समय लिया है।
सुल्तान- 3 दिनों में 100 करोड़
रूस्तम- 9 दिनों में 100 करोड़
एमएस धोनी- 9 दिनों में 100 करोड़
एयरलिफ्ट- 10 दिनों में 100 करोड़
हाउसफुल 3- 13 दिनों में 100 करोड़
कमाई के मामले में दूसरे वीकेंड पर फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 3 को पीछे कर दिया है।
No comments:
Post a Comment