आमिर खान के बाद संजय दत्त निभाएंगे पिता का रोल..फिल्म हुई फाइनल!
संजय दत्त जल्द ही ओम्ग कुमार की फिल्म भूमि में एक पिता की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका में शिवाय एक्ट्रेस शयेशा सहगल नजर आयेंगी।
संजय दत्त जेल से बाहर ही एक के बाद एक फिल्में साइन कर रहे हैं। खबर है कि संजय दत्त जल्द ही सरबजीत निर्देशक ओमंग कुमार के साथ फिल्म 'भूमि' में नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में संजय दत्त एक पिता की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी एक एक टीनेजर बेटी और पिता की है।
इस खबर की पुष्टि खुद संजय दत्त ने करते हुए कहा कि बात की 'मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश में था जो स्क्रीन पर मेरी इमेज के उलट हो। मैं कुछ अलग करने की सोच रहा था। 'भूमि'एक भावनात्मक और वेदनशील ड्रामा है।यह बेटी और पिता के रिश्ते के ईर्द-गिर्द घूमती है।
बता दें, इस फिल्म में संजय दत्त की बेटी की भूमिका शिवाय एक्ट्रेस सायेशा सहगल निभाएंगी। फिल्म की शूटिंग आगामी फरवरी 2017 में शुरू होगी।
आगे जानिये संजय दत्त की आने वाली फिल्मो की लिस्ट...
भूमि ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म 'भूमि' में संजय दत्त एक पिता की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका में दिलीप कुमार की नातिन सायेशा सहगल है।
टोरबाज टोरबाज' दत्त सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जो युद्ध में फंसे बच्चों को उम्मीद की किरण देना चाहता है। इस फिल्म में संजय के अपोजिट डस्की ब्यूटी चित्रांगदा सिंह को साइन किया गया है।
दत्त संजय दत्त की कंपनी ने तीन नाम रजिस्टर करवाए हैं। पहला है दत्त और माना जा रहा है कि ये संजय दत्त की बायोपिक के लिए है जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का काम शुरू हो चुका है
तुरुंग तुरुंग एक मराठी शब्द है जिसका मतलब है जेल। और माना जा रहा था कि संजय दत्त इसी नाम की कहानी जेल में लिख रहे हैं जिस पर अपडेट वो चिट्ठियों के ज़रिए विधु विनोद चोपड़ा को देते थे।
मार्को भाऊ विधु विनोद चोपड़ा की एक फिल्म में काम करेंगे जिसका नाम है मार्को भाऊ। फिल्म को डायरेक्ट करेंगी चोपड़ा की बहन। और इस फिल्म पर संजय के बाहर निकलते ही काम शुरू हो जाएंगे।
मुन्नाभाई चले अमरीका सबसे इंटरेस्टिंग खबर है मुन्नाभाई के तीसरे पार्ट की। दरअसल इस फिल्म पर भी तेज़ी से काम चल रहा है। खबरें आती हैं कि फिल्म बंद हो गई है पर खबरें ये भी हैं कि साला खड़ूस के बाद इस पर काम शुरू हो चुका है।
हंसमुख पिघल गया ये फिल्म संजय दत्त प्रोड्यूस कर रहे थे और उनके साथ फिल्म में थे अमिताभ बच्चन। लेकिन संजय की सज़ा के बाद सारा काम बंद हो गया था। उम्मीद है कि फिल्म पर फिर से काम शुरू होगा।
टोटल धमाल टोटल धमाल, धमाल का तीसरा पार्ट है और फिल्म पर काफी काम हो चुका था। अगर सब कुछ ठीक रहा तो संजय दत्त इस पर भी काम शुरू कर देंगे।
No comments:
Post a Comment