सलमान की शर्त...डायरेक्टर उनकी पसंद का तभी करेंगे फिल्म!
फिल्म रेस 3 में सलमान खान के आने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सलमान इसमें नेगेटिव रोल निभाएंगे।
फिल्म रेस 2 के बाद से रेस 3 के आने की चर्चा काफी समय से चल रही है। अब फिल्म के बारे में एक और अपडेट हम आपके लिए लेकर आए हैं। मसला जुड़ा हुआ है सलमान खान से। जी हां..खबर है कि रेस 3 में सलमान खान नज़र आ सकते हैं। साथ ही ये भी सुनने में आया है कि सलमान खान इस फिल्म में नेगेटिव रोल निभाते नज़र आएंगे।
सलमान की शर्त ये तो हो गई सलमान और फिल्म की बात। अब बताएंगे सलमान खान की शर्त की बात। जी हां..सलमान खान ने इस फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त रखी है।
अलि अब्बास ज़फर सलमान की शर्त है कि फिल्म को अगर अलि अब्बास ज़फर डायरेक्ट करेंगे तो ही वो फिल्म में काम करेंगे।
अली ने पढ़ी स्क्रिप्ट सलमान की सिफारिश के बाद अली अब्बास ने भी रेस 3 की स्क्रिप्ट पढ़ी है और उनको कहानी भी पसंद आई है लेकिन फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है।
पहले भाग भी अब्बास ने किए डायरेक्ट आपको बता दें कि रेस के पहले दोनों भागों को भी अब्बास मस्तान ने ही डायरेक्ट किया था।
सलमान की सुल्तान भी की डायरेक्ट वहीं सलमान खान की फिल्म सुल्तान भी अब्बास ने ही डायरेक्ट की थी। इसी के साथ सलमान खान की आने वाली फिल्म टाइगर जिंदा है भी यही डायेक्ट करेंगे।
पहली रेस में अक्षय खन्ना थे विलेन बता दें कि रेस के पहले भाग में अक्षय खन्ना ने विलेन की भूमिका निभाई थी।
दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम वहीं रेस के दूसरे पार्ट में जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार निभाया था।
No comments:
Post a Comment