लेडी गागा के साथ बिताएं 24 घंटे
जी हां, हॉलीवुड की मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा 2013 में आयोजित एक कॉन्सर्ट के लिए रिहर्सल के दौरान अपने वक्त को उपयोगी बनाना चाहती हैं। अपने समय को उपयोगी बनाने के साथ-साथ गागा पैसे कमाने की भी सोच रही हैं तभी लेडी गागा का कहना है कि वे अपने फैन्स या मेहमान के साथ 24 घंटे बिताना पसंद करेंगी लेकिन उसके लिए उनके फैन्स को बोली लगानी होगी जो सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसे लेडी गागा का साथ मिलेगा।
दरअसल, गागा 'बॉर्न दिस वे' टूर में अपने 24 घंटे नीलाम करके चैरिटी करना चाहती है। लेकिन ये ध्यान देनी वाली बात है कि बोली लगाने वाला विजेता ये देख पाएगा कि लेडी गागा कॉन्सर्ट के लिए अपनी तैयारी कैसे करती है, 24 घंटे में गागा अपने उस फैंस के साथ फोटो खिचवाएंगी और कॉन्सर्ट के बैंड के साथ भी विजेता को रहने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि बोली से मिलने वाली रकम को लेडी गागा जेनिटिक बीमारियों का इलाज और उन पर रिसर्च करने वाले सिनाई मेडिकल जेनिटिक इंस्टीट्यूट को देंगी। अब देखना होगा क ि लेडी गागा का वो लक्की फैन कौन होगा जिसे 24 घंटे लेडी गागा के साथ बिताने को मिलेंगे।
No comments:
Post a Comment