सेफ सेक्स के लिए क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो के चैंपियन सॉन्ग का हिंलिंग वर्जन जारी
ड्वेन ब्राबो के 'चैंपियन' गाना आपको याद होगा? अब इस सॉन्ग का नया वर्जन रिलीज किया गया है और भी मजेदार अंदाज में. इस वर्जन में ड्वेन और क्रिस सेफ सेक्स का संदेश देते रहे हैं.
'चैंपियन' गाने के इस नए वर्जन को हिंगलिश में रिलीज किया गया है. इस गाने के लिए इन क्रिकेटर्स और सिंगर्स ने स्कोर कंडोम के साथ हाथ मिलाया, जिसके जरिए सेक्स के दौरान कंडोम का यूज करने की सलाह दी गई है. गाने में ऐसा करने वाले का ही असली चैपिंयन है. इसका जिक्र ड्वेन ब्रावो ने गाने में इस लाइन का इस्तेमाल करके किया है, 'Why be a player when you can be a champion?'.
इस वीडियो में ड्वेन और क्रिस बोल्ड ड्रेस और इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस में डांसर्स के साथ भी थिरकते नजर आ रहे हैं. ये डांसर्स क्रिकेटर्स के साथ चैंपियन सॉन्ग का सिगनेचर स्टेप करते दिख रही हैं. इसके अलावा ड्वेन को इंडियन ठुमकों को लगाते देखना भी मजेदार है.
No comments:
Post a Comment