फिल्म 'काबिल' के मोशन पोस्टर में रितिक का ये लुक आया सामने
बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन की अपकमिंग सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'काबिल' का नया मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. पहला पोस्टर 23 अक्टूबर को रिलीज किया गया था फिल्म के पहले पोस्टर में सिर्फ रितिक की आंखों को दिखाया गया था.
मोशन पोस्टर में रितिक हाथ में छड़ी लेकर खड़े हुए हैं. इससे साफ हो गया है कि रितिक इस फिल्म में एक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे दिखाई नहीं देता. लेकिन पोस्टर के ऊपर लिखा है, 'ऐसा शख्स जो सबकुछ देख सकता है.
' फिल्म 'काबिल' को रितिक के पिता राकेश रोशन ने प्रोड्यूस किया है. रितिक रोशन ने ट्विटर पर इस फिल्म का एक पोस्टर भी फैन्स के साथ शेयर किया. रितिक ने लिखा 'उसकी कमजोरी ही उसकी ताकत है.'
No comments:
Post a Comment