OUCH.. इस सीक्वल फिल्म में अक्षय कुमार नहीं.. ये हैं हीरो.. विलेन भी FINAL
अक्षय कुमार खुद को बेबी सीक्वल फिल्म का हीरो नहीं मानते। बल्कि उन्होंने तापसी पन्नू को फिल्म का हीरो बताया है।
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू मलेशिया में फिल्म 'नाम शबाना' की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें, यह फिल्म नीरज पांडे की फिल्म 'बेबी' की सीक्वल है। हाल ही में फिल्म के सेट से अक्षय कुमार और तापसी की एक तस्वीर लीक हुई थी। दोनों ही यहां काफी गंभीर लग रहे हैं। बहरहाल, बता दें इस सीक्वल में अक्षय कुमार बतौर हीरो नहीं नजर आएंगे। जी हां, अक्षय कुमार ने खुद ही इस बात की घोषणा कर दी है। उन्होंने तापसी पन्नू को फिल्म का हीरो बताया, पृथ्वीराज को मास्टरमाइंड, जबकि खुद को कैमियो कहा है।
''मैं अक्षय कुमार के साथ रोमांस करना चाहती हूं.. अक्षय गाना गाएं, मैं नाचूं..''
यहां जानें, किन फिल्मों से जुड़े हैं अक्षय कुमार- टॉयलेट - एक प्रेम कथा नीरज पांडे और अक्षय कुमार की फिल्म, टॉयलेट - एक प्रेम कथा। फिल्म एक व्यंग्य होगा और ये कॉमेडी ड्रामा नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होगा।
क्रैक नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही फिल्म 'क्रैक' साल 2017 के अगस्त में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार मेनलीड एक्टर होंगे।
जॉली एलएलबी 2 अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 फरवरी 2017 में रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है।
2.0
कुमार ने रजनीकांत स्टारर रोबोट 2 के लिए नमस्ते इंग्लैंड को पोस्टपोंड कर दिया है। रजनीकांत की इस फिल्म के विलेन अक्षय कुमार हैं और इस फिल्म के लिए अब उनके फैन्स को हीरो अक्षय कुमार की नमस्ते इंग्लैंड के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।
नाम शबाना नीरज पांडे की फिल्म नाम शबाना में अक्षय कुमार अहम कैमियो में नजर आएंगे। जबकि फिल्म में मेनलीड करेंगी तापसी पन्नू। बता दें, यह फिल्म 'बेबी' की सीक्वल फिल्म है।
नमस्ते इंग्लैंड विपुल अमृतलाल शाह के निर्देशन में बन रही फिल्म नमस्ते इंग्लैंड भी तैयारी भी अगले साल से शुरु कर दी जाएगी। थेरी की हिंदी रीमेक विजय स्टारर फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार फाइनल हो चुके हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
हाउसफुल 4 साजिद खान, अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर धमाका करने को तैयार है.. हाउसफुल 4 के साथ। फिल्म की शूटिंग साल 2017 के अंत तक शुरू हो सकती है।
थेरी की हिंदी रीमेक विजय स्टारर फिल्म थेरी की हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार फाइनल हो चुके हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment