Breaking News
recent

PictureShuru: सनी देओल की अगली फिल्म का गदर एलर्ट...देख लीजिए तस्वीर!

PictureShuru: सनी देओल की अगली फिल्म का गदर एलर्ट...देख लीजिए तस्वीर!

सनी देओल ने अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू भी कर दिया है और इस फिल्म से उनके बेटे करण देओल का लॉन्च होगा। फिल्म का नाम है पल पल दिल के पास।


सनी देओल की घायल वन्स अगेन फैन्स को बहुत पसंद आई। इसका कारण ये है कि वो सनी देओल हैं और उनकी स्टारडम कभी नहीं जाती। लेकिन अब सनी देओल अपनी अगली फिल्म में जुट चुके हैं। और इस फिल्म के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी डालीं। फिल्म का नाम है पल पल दिल के पास। और इस फिल्म से सनी देओल अपने बेटे करण देओल को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे।



गौरतलब है कि आदित्य चोपड़ा यशराज फिल्म्स के साथ करण देओल को लॉन्च करना चाहते थे और इसके लिए उनके पिता सनी देओल से संपर्क किया था। सनी ने तीन फिल्मों का ये प्रस्ताव ठुकरा दिया। वो अपने बेटे के करियर के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते।



इसके बाद सनी देओल ने प्लान किया कि बेताब रीमेक से करण और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान को लॉन्च किया जाए। बॉलीवुड में ऐसा नहीं हुआ कि किसी फिल्म से एक कपल ने डेब्यू किया हो और उसी फिल्म के रीमेक से उनके बच्चे डेब्यू करें।


इस लिहाज़ से बेताब रीमेक पहले ही बॉलीवुड के इतिहास की स्पेशल फिल्म बन जाएगी। अब पल पल दिल के पास वही फिल्म है या नहीं पता नहीं।



लेकिन करण के अलावा बॉलीवुड में अगली पीढ़ी की पूरी एक खेप तैयार है जो जल्द फिल्मों में दस्तक देने वाली है - कृष्णा श्रॉफ टाईगर श्रॉफ की बहन फिलहाल तो उनकी मैनेजर हैं। लेकिन उनके इंस्टाग्राम को फॉलो करने वाले ये अच्छे से जानते हैं कि वो जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। [सलमान ने ट्यूबलाइट के लिए आधी रात किया कृष्णा को फाइनल]





यशवर्धन आहूजा यशवर्धन आहूजा गोविंदा के बेटे हैं। और धीरे धीरे मीडिया की नज़रें उन पर हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही गोविंदा खुद उन्हें लॉन्च करेंगे। [ किक 2 से बॉलीवुड में एंट्री करेंगे गोविंदा के बेटे!]



त्रिशला दत्त संजय दत्त भले ही नहीं चाहते कि उनकी बेटी त्रिशला बॉलीवुड का हिस्सा हो। पर त्रिशला की तस्वीरें देखकर लगता है कि वो ज़्यादा दिन तक ग्लैमर वर्ल्ड से दूर नहीं रह पाएंगी।



सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी फिल्मों में डेब्यू के लिए तैयार है और ये बात पिछले एक साल में उनके लुक में आए बदलाव से साफ हो जाती है।





आर्यन खान आर्यन खान तो अपने डेब्यू से पहले ही सुपरस्टार हैं। उनके नाम के फैन क्लब हैं और लोग बस उनके डेब्यू की राह देख रहे हैं।



नव्या नवेली नंदा श्वेता बच्चन की नव्या नवेली नंदा का भी फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अभी फिलहाल वो जितनी फेमस हैं, ये मानकर चलिए कि उनका डेब्यू धमाकेदार होने वाला है।



इशान खट्टर पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर में इशान खट्टर के डेब्यू की ही बात हो रही थी। शाहिद कपूर के भाई, बचपन में उनके साथ वाह लाइफ हो तो ऐसी में नज़र आ चुके हैं। और अब वो फैंटम फिल्म्स को असिस्ट कर रहे हैं।




अहान शेट्टी अथिया शेट्टी के बाद सलमान खान सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को ग्रूम कर रहे हैं। माना जा रहा है कि अहान का भी डेब्यू जल्द ही सलमान खान प्रोडक्शन्स से ही होगा।



जान्हवी कपूर श्रीदेवी काफी समय से अपनी बेटी जान्हवी कपूर को अपने साथ पार्टियों और इवेंट्स में ले जाने लगी थीं। और इसका सीधा असर दिख रहा है। लोग जान्हवी के डेब्यू के लिए खासा उत्साहित हैं।





हर्षवर्धन कपूर जहां सोनम कपूर सुपरस्टार हैं वहीं उनके भाई हर्षवर्धन कपूर ने हाल ही में राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज़िया से डेब्यू किया है।











Mr.Singh

Mr.Singh

No comments:

Post a Comment

bollywood celebrity news, indian glamour news, bollywood fashion magazine, indian glamour website, bollywood pictures, bollywood top models, bollywood online, bollywood hottest news, celebrity gossip, celebs, indian celebrities, style news, bollywood photos, horoscopes, health, beauty, competition, win prize, gifts, best dressed, fashion flash, celebrity search, celebrity profile, fitness health, hot or not, star profile, celebrity dresses, bollywood actor, bollywood actress.

May Be interested

Powered by Blogger.